PM मोदी ने बिहार के NDA सांसदों से कहा-सभी 40 लोकसभा सीटों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के NDA सांसदों को सभी 40 लोकसभा सीटों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ने की बात कही। वे गुरुवार की देर शाम दिल्ली में बिहार के 27 सांसदों से मुलाकात किए थे। उन्होंने सांसदों से उनके लोकसभा क्षेत्रों का फीडबैक लिया, उनको चुनाव की तैयारी को ले कई टिप्स दिए।
प्रधानमंत्री का कहना था कि सांसद, जनता के बीच जाएं, उनको केंद्र सरकार के काम बताएं; लोगों को बताया जाए कि बिहार को विकास का उछाल देने में केंद्र की कितनी ज्यादा भूमिका है। अगले साल हाेने वाले लोकसभा चुनाव काे ले NDA के तमाम सांसदाें के साथ बैठक कर रहे हैं। तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के सांसदों के साथ बैठक के बाद गुरुवार काे उनकी बतकही की बारी बिहार के एनडीए सांसदाें के साथ थी।
आपको बता दें इस बातचीत का खास एजेंडा ‘टारगेट 40’ था। बिहार में लाेकसभा की 40 सीटें हैं। NDA इन सभी सीटाें काे जीतने की काेशिश में है। पूरी बैठक इसी काेशिश काे साकार करने के उपायाें की चर्चा में गुजरी। पार्लियामेंट की एनेक्सी बिल्डिंग में बैठक साढ़े 7 बजे से शुरु हुई, 9 बजे तक चली। इसमें प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी थे। प्रधानमंत्री ने सांसदों को पब्लिक से सीधे और बहुत गहरे कनेक्ट होने को कहा। कहा-आप सब, लोगों के सुख-दुख, उनके शादी-विवाह, त्योहार आदि से सरोकार जताकर, इसमें शामिल होकर, उनसे बहुत आत्मीयता से बात करक बेहतरीन कनेक्शन की इस स्थिति को हासिल कर सकते हैं।