पीएम मोदी ने सी – प्लेन की यात्रा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है, पीएम मोदी आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की| इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोबेशनरी IAS अफसरों को संबोधित भी किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने सी प्लेन सेवा की शुरूआत की है|देश के पहले सी प्लेन ने अपना पहला सफर पूरा कर लिया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सी प्लेन के पहले पैसेंजर बने| इस सी प्लेन से पीएम मोदी ने केवड़िया से अहमबादबाद के साबरमती रिवर फ्रंट तक यात्रा की|

सी – प्लेन की खासियत :
सी प्लेन कई मायनों में खास है, ये हल्का होता है और कम ईंधन में उड़ान भर सकता है|सी प्लेन असल में ट्विन ऑट्टर 300 सी-प्लेन है, इसका वजन 3,377 किलो है. इसमें 1,419 लीटर तक पेट्रोल भरा जा सकता है| हर एक घंटे की उड़ान के लिए लिए ये सिर्फ 272 लीटर पेट्रोल खर्च करता है|
