पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैक किया
पीएम का व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट सोशल मिडिया पर हैक किए जाने की खबर गुरूवार को आयी हैं। जिसके कारण सुरक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे है। ट्विटर ने पीएम नरेंद्र मोदी का अकाउंट हैक किए जाने की पुष्टि की तथा जांच करने की बात कही है। हैंकर ने लगभग तीन बजे ट्विटर में सेंघ लगाकर कोरोना से लड़ाई के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में बिटक्वाइन में दान करने का आग्रह किया गया था। इसके बाद जान विक के नाम के अंतर्गत ट्वीट डिलिट कर दिया गया। 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए इस ट्विटर अकाउंट को खोला गया था। अभी तक इस अकाउंट के 25 लाख फॉलोअर है।
हैकर का कहना है कि अपने नाम पेटीएम मॉल हैक मामले आये हूए को साफ करने के लिए पीएम मोदी का अकाउंट हैक किया था। हैकर ने बताया कि पेटीएम मॉल अकाउंट उसने हैक नहीं किया है। लेकिन कुछ महीनों से जिस तरह से गतिविधि बढ़ी हैं इससे सवाल खड़ा होने लगे है। पीएम मोदी ट्विटर के जरिये जन संवाद करते रहते है। पिछले साल खुद ट्विटर सीइओ जैक डोरसी का अकाउंट हैक कर लिया गया था। जुलाई महीने में लगभग सौ लोगों के ट्विटर एकाउंट पर हैकरों ने धावा बोला है। गुरूवार को ट्विटर प्रवक्ता ने बोला कि हैकरों ने पीएम मोदी का अकाउंट लगभग दोपहर तीन बजे हैक किया था। इसके बाद जांच की जा रही है तथा सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।