बिहार वासियों के लिए PM मोदी की सौगात, आज बेगूसराय में 3 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 2 मार्च को बिहार के बेगूसराय आ रहे हैं बिहार के यात्रियों को तीन ट्रेनों की सौगात देंगे I इसके लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से तैयारी कर ली गई है I पीएम मोदी बेगूसराय से ही ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे I डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी है I
आपको बता दें पीएम मोदी समस्तीपुर रेलवे मंडल के जोगबनी-दानापुर-जोगबनी के बीच मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे I यह ट्रेन 332 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी I बताया जाता है कि इस ट्रेन के लिए बीते साल ही रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी लेकिन सेवा शुरू नहीं हो पाई थी I ट्रेन जोगबनी से खुलकर अररिया, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर, वैशाली होते हुए पटना तक जाएगी I अप टाइम में भी इसी रास्ते जोगबनी तक जाएगी I इस ट्रेन के शुरू होने से मिथिलांचल का सीधा जुड़ाव पटना से हो जाएगा I
इसके अलावा प्रधानमंत्री सहरसा-जोगबनी-सहरसा मेल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे I इस ट्रेन के शुरू होने से सहरसा, सुपौल और अररिया जिले के करीब 124 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा I इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनपुर-वैशाली-सोनपुर पैसेंजर विशेष गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाएंगे I यह ट्रेन 41 किलोमीटर की दूरी तय करेगी I इस दौरान वैशाली जिले के अंतर्गत एतिहासिक अशोक स्तंभ स्थल तक जाने के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी I पर्यटक अशोक स्तंभ तक आसानी से पहुंच सकेंगे I