PM नरेंद्र मोदी ने साल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए आज देश को किया संबोधित, कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से आज देश को संबोधित किया। उनके संबोधन पर विधानसभा चुनाव का असर भी दिखाई दिया। संबोधन के दौरान उन्होंने जाट राजा महेंद्र प्रताप का जिक्र किया। साथ ही BHU का भी जिक्र किए। PM मोदी ने उत्तराखंड और मणिपुर का भी जिक्र किया, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
आपको बता दें, PM नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने एक टेक्निकल स्कूल की स्थापना के लिए अपना घर ही सौंप दिया था। उन्होंने अलीगढ़ और मथुरा में शिक्षा केंद्रों के निर्माण के लिए खूब आर्थिक मदद की।”
मोदी ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि शिक्षा के प्रकाश को जन-जन तक पहुंचाने की वही जीवंत भावना भारत में आज भी कायम है। क्या आप जानते हैं कि इस भावना की सबसे सुन्दर बात क्या है ? वो ये है कि शिक्षा को लेकर ये जागरूकता समाज में हर स्तर पर दिख रही है।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने कहा कोरोना की नई wave से भारत बहुत सफलता के साथ लड़ रहा है ये भी गर्व की बात है कि अब तक करीब-करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली है। इसका मतलब ये हुआ, कि 15 से 18 साल की आयु-वर्ग के लगभग 60 प्रतिशत युवाओं ने तीन से चार हफ्ते में ही टीके लगवा लिए हैं।