पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी को दी अंतिम विदाई

 पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी को दी अंतिम विदाई

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का उनके आवास 10 राजाजी मार्ग पर अंतिम विदाई दी जा रही है। अंतिम संस्कार आज दोपहर 2ः30 किया जायेगा। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने श्रद्धांजली अर्पित की एवं उनके परिवार को सांत्वना दी। प्रणब मुखजी की अंतिम यात्रा शुरू हो गयी है, कल शाम उनका सैन्य अस्पताल में निधन हो गया था। प्रणब मुखर्जी के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक सरकार घोषित किया गया है। राष्ट्रीय ध्वज सभी सरकारी कार्यालयों में आधा झुका दिया जायेगा। आज दोपहर लोधी श्मशान घाट पर 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। 


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल में 10 अगस्त को उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गयी थी। इसके बाद फेफड़ो में संक्रमण हो गया था। अस्पताल में भर्ती समय कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे। इन सब के चलते रविवार को इन्हें सेप्टिक शॉक आया था। चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पढ़ने से षाम साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया।


भारतीय गृह मंत्रालय ने 31 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक राजकीय शोक की घोषणा की है। राजकीय शोक के दौरान देश के सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। प्रणब मुखर्जी देश के 2012 से 2017 तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में रहे थे।

 संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -