PM नरेंद्र मोदी पटना सहिब गुरुद्वारा में टेका माथा, रोटियां बनाकर श्रद्धालुओं को खाना परोसा

 PM नरेंद्र मोदी पटना सहिब गुरुद्वारा में टेका माथा, रोटियां बनाकर श्रद्धालुओं को खाना परोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार 13 मई को पटना साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका । इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे । इस दौरान मौके पर मौजूद सासंद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम गुरुद्वारा में आए ये बड़े ही गर्व की बात है । पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां गुरुद्वारा आए हैं ।

आगे रविशंकर प्रसाद ने कहा, “यह बहुत गर्व की बात है कि पीएम मोदी पहली बार गुरुद्वारा पटना साहिब आए हैं । एक सांसद के रूप में, मैंने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने सिर झुकाया और सेवा की । यह एक ऐतिहासिक दिन है । हमें उन पर गर्व है । वह यहां आने वाले भारत के पहले पीएम हैं ।”

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के प्रसिद्ध हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे में रोटियां भी बनाईं और श्रद्धालुओं को खाना भी परोसा । गुरुद्वारे में आने वाले लोगों से उन्होंने मुलाकात भी की । इस मौके पर बिहार बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे । प्रशासन ने सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया था । गुरुद्वारे में माथआ टेकने के बाद पीएम हाजीपुर के लिए रवाना हो गए ।

संबंधित खबर -