PM नरेंद्र मोदी ने बिहार के 83 लाख किसानों के बैंक खाते में डाले गए दो – दो हजार रूपये, कृषि मंत्री ने जताया आभार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बिहार के 83 लाख 53 हजार 270 किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये डाले गए हैं। दो -दो हजार रूपये के हिसाब से कुल 16 अरब 70 करोड़, 65 लाख 40 हजार रुपये जमा कराए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वेब कास्टिंग के माध्यम से देश के 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में अगली किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई।
आपको बता दें, इस मौके पर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कृषि मंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पीएम-किसान निधि देश के सभी रैयत किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करने की दृष्टि से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है।
जानकारी के अनुसार, योजना का मुख्य लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस योजना पर खर्च होने वाली शत-प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। यह योजना वर्ष 2018-19 के 01 दिसंबर से लागू की गई थी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपये, कुल छह हजार रुपये किसानों को दिया जाता है।