मेडिकल ऑक्सीजन की पूर्ति को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

 मेडिकल ऑक्सीजन की पूर्ति को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आशंकाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयारियां शुरू कर दिया है। नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को मेडिकल ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने देश में 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश दिया।

बता दें कि इन 1500 ऑक्सीजन प्लांट्स को देश के अलग अलग क्षेत्रों में लगाया जाएगा। इसके साथ ही PM मोदी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि ये काम जल्दी से जल्दी कर दें। इतना ही नहीं PM मोदी ने हॉस्पिटल स्टाफ को ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और रखरखाव के लिए जरूरी ट्रेनिंग दिए जाने का भी बात कही।

लोजपा में घमासान, चाचा पशुपति पारस को लेकर कही ये बड़ी बात

आपको बता दें कि इन ऑक्सीजन प्लांट्स की फंडिंग PM केयर्स फंड से की जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने की वजह शायद यही है कि इस साल भारत में मार्च से लेकर मई तक चली कोरोना की दूसरी लहर में बड़े पैमाने पर कोरोना के केस मिले थे। यही नहीं पहली लहर के मुकाबले इस बार ऑक्सीजन की कमी के मामले बहुत ज्यादा देखने को मिले थे। इसलिए PM नरेंद्र मोदी भारत में ऑक्सजिन प्लांट लगाने की आदेश दी है।

संबंधित खबर -