PM नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन, जानिए इस दौरान क्या कहा..?

 PM नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन, जानिए इस दौरान क्या कहा..?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि हमें देश में धार्मिक टूरिज्म को मजबूत करने की जरूरत है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।साथ ही उन्हें अपने इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

PM मोदी ने आगे सोमनाथ के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि आस्था को आतंकवाद से खत्म नहीं किया जा सकता। हमें अपने इतिहास से सीखना होगा। मोदी ने वर्चुअल इवेंट में सोमनाथ से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया।इस मौके पर BJP के दिग्गज नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के CM विजय रूपाणी समेत कई अन्य हस्तियां भी मौजूद थीं। वही, लाल कृष्ण आडवाणी सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट से भी जुड़े रहे हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा सोमनाथ सिर्फ मंदिर नहीं है, आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर को जितनी बार तोड़ा गया, उतनी ही बार खड़ा हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर आज भी पूरी दुनिया के सामने यह आह्वान कर रहा है कि सत्य को असत्य से हराया नहीं जा सकता। आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता।

संबंधित खबर -