पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को पूरी क्षमता के साथ कोरोना वैक्सीन के उत्पादन का आदेश दिया
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना वृद्धि को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन उत्पान हेतु अधिकारियों को आदेश दिया कि पूरी क्षमता के साथ वैक्सीन के उत्पादन पर फोकस करें। वैक्सीन उत्पादन के लिए निजी व सार्वजनित कंपनियों के प्रोडक्षन क्षमता का इस्तेमाल कर वैक्सीन उत्पादन में तेजी लायें। जो भी कोरोना वैक्सीन उत्पादन में आवष्यकता हो उसे पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान कोवैक्सीन के निर्माण में तेजी लाने के लिए भारत बायोटेक को पूरी तरह से सहयोग व सारी सुविधा देने की भी बात कही है।
भारत में कोरोना वैक्सीन की अब तक 12.25 करोड़ लोगों को डोज दी जा चुकी है इनमें से दूसरी डोज 1.61 लोगों द्वारा भी लिया जा चुका है।
देष में कोरोना कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वे राज्यों के संपर्क में रहकर काम करे। जिन राज्यों में कोरोना संक्रमितों के मामले ज्यादा आ रहे है उन राज्यों को केंद्रीय टीम के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने आगे कहा कि अस्पतालों में हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए तेजी से काम करें। अस्पताल में रेमेडिसिवर दवा जो कोरोना संक्रिमतों के ईलाज के लिए उपलब्ध हो इसे सुनिष्चित किया जाना चाहिए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए रेमडेसिवीर दवा की उत्पादन को बढ़ाने का निर्देष दिया है। रेमडेसिवरी इंजेक्षन का हर महीने उत्पादन 27 से 29 लाख होता था जिसे 74 लाख तक बढ़ाने का निर्देष दिया गया है। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता पर चर्चा करने के बाद ऑक्सीजन प्लांट का निर्देष दिया। बैठक में अधिकारियों ने सुनिष्चित किया कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की समस्या है जिन राज्यों में है वहां ऑक्सीजन की जल्द व्यवस्था की जाएगी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।