ओडिशा के बालासोर पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा, पीड़ितों से मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने कटक के अस्पताल पहुंच गए हैं I यहां पीएम इस घटना में घायल हुए लोगों से बात भी करेंगे I साथ ही डॉक्टरों से घायलों की सेहत का हाल भी लेंगे I इससे पहले पीएम मोदी ने बालासोर में घटनास्थल का भी दौरा किया I उस दौरान पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे I
हादसे के बाद तेजी के साथ राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है इससे उन्हें वाकिफ कराया I बता दें कि बालासोर में शुक्रवार रात को हुए ट्रेन हादसे में अभी तक 261 लोगो की मौत हो चुकी है I वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं I दरअसल कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई I जिस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ I

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त को बुलाया गया है और दुर्घटना की असली वजह का पता लगाने की कोशिश करने के लिए उनके द्वारा भी जांच की जाएगी I अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फिलहाल मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है I कल रात से ही रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई हैं I