PM नरेंद्र मोदी कहा,100 साल की सबसे बड़ी महामारी की लड़ाई में चैंपियन बनकर सामने आया हिमाचल प्रदेश

 PM नरेंद्र मोदी कहा,100 साल की सबसे बड़ी महामारी की लड़ाई में चैंपियन बनकर सामने आया हिमाचल प्रदेश

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया।संवाद करने के दौरान हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। मोदी ने सभी स्वस्थ्य कर्मियों को संबोधन किया।

स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत आज यानी एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आज एक दिन में जितने टीके लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा है। इसके साथ ही मोदी ने हिमाचल प्रदेश में टीकाकरण अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि “100 साल की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है।

आपको बता दें कि हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी योग्य आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लगा ली है और एक तिहाई आबादी को दूसरी डोज लगाई गई है।” जबकि हिमाचल में हर प्रकार की मुश्किलें थी, जो टीकाकरण में बाधक सिद्ध हुईं। पहाड़ी प्रदेश होने के नाते लॉजिस्टिक की दिक्कत रहती है, कोरोना टीके की स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की और भी दिक्कत होती है।”

संबंधित खबर -