PM नरेंद्र मोदी आज शाम आएंगे पटना, विधानसभा के समारोह में करेंगे शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पटना दौरे पर आ रहे हैं। आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा का कड़ी इंतजाम किया गया है। पीएम का काफिला शहर में जहां-जहां गुजरेगा, उन मार्गों पर आम वाहनों का आवागमन रोक लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार शाम को पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
इसके अलावा PM के काफिले के रूट पर चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। पीएम मोदी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना आ रहे हैं। आज शाम 4 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक आर ब्लॉक-हार्डिंग रोड समेत 10 मार्गों पर गाड़ियां नहीं चलेंगी। वहीं, एंबुलेंस समेत अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है।
आपको बता दें एयरपोर्ट के लिए डुमरा टीओपी से राइडिंग रोड होते हुए जा सकेंगे। आर ब्लॉक आरओबी के ऊपर और नीचे से हार्डिंग रोड की ओर गाड़ियां नहीं चलेंगी। आर ब्लॉक आरओबी से वीरचंद पटेल पथ होकर आयकर गोलंबर से बेली रोड पश्चिम जा सकगें। आर ब्लॉक के नीचे से अटल पथ की ओर जा सकेंगे। भिखारी ठाकुर पुल से हार्डिंग रोड के बीच वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। वाहन चालक मीठापुर ओवब्रिज से गर्दनीबाग, मीठापुर सब्जीमंडी की ओर जा सकेंगे। मैंगल्स रोड पर भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस रोड से आर ब्लॉक चौराहा जा सकेंगे।