PM नरेंद्र मोदी कल देश को देंगे पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे की सौगात, लखनऊ से गाजीपुर की यात्रा साढ़े 4-5 घंटे में पूरी, जानें इसके कुछ खास बात

 PM नरेंद्र मोदी कल देश को देंगे पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे की सौगात,  लखनऊ से गाजीपुर की यात्रा साढ़े 4-5 घंटे में पूरी, जानें इसके कुछ खास बात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल मंगलवार को देश को सबसे लंबे एक्‍सप्रेस वे यानी पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे की सौगात देंगे। यह एक्‍सप्रेस वे लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा। जानकारी के अनुसार यह एक एक्सप्रेस-वे होगा जिसपर शायद ही कभी जाम की समस्या दिखने को मिले। इस एक्सप्रेस-वे के जरिए लखनऊ से गाजीपुर की यात्रा साढ़े 4-5 घंटे में पूरी हो जाएगी।लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किलोमीटर की दूरी में बने 21 करोड़ रुपये की धनराशि से बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का PM नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे।

जानिए इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की कुछ खास बात –

पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे उत्‍तर प्रदेश के नौ जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से गुजरेगा। 300 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ साढ़े 3 घंटे में पूरी होगी।पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे की कुल लंबाई 340.824 किलोमीटर है। यह लखनऊ से शुरू होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में समाप्त होता है। यह उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर और प्रयागराज को लिंक रोड के जरिए आपस में जोड़ेगा।

आपको बता दें पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे की लागत करीब 22,494 करोड़ रुपए है जिसमें अधिग्रहित भूमि की कीमत भी शामिल है। छह लेन का यह एक्सप्रेस वे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। PM मोदी के कल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान एयर-शो के जरिये भारतीय की सैन्य ताकत दिखाएंगे। इसके लिए एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के पास 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है। वही, इस एक्सप्रेस-वे पर अगले कुछ महीनों तक इस पर यात्रा करने वालों को कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा।

संबंधित खबर -