PM नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन, अब पूर्वांचल में पर्यटन उद्योग को मिलेगी उड़ान

 PM नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन, अब पूर्वांचल में पर्यटन उद्योग को मिलेगी उड़ान

New Delhi, May 12 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses the nation, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। कुशीनगर में बने इस नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटकों का आवागमन सरल होगा। बल्कि इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।अब पूर्वांचल के पर्यटन उद्योग भी उड़ान भरेगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 3600 वर्गमीटर में फैले नए टर्मिनल भवन के साथ कुशीनगर हवाई अड्डा तैयार किया है।

आपको बता दें नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा। वही, कुशीनगर एक अंतरार्ष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ केन्द्र है। जहां भगवान गौतम बुद्ध ने महापरिनिवार्ण प्राप्त किया था। यह बौद्ध सर्किट का केन्द्र बिंदु भी है, जिसमें लुंबिनी, सारनाथ और गया के तीर्थस्थल शामिल हैं। हवाई अड्डा बौद्ध धर्म के और अधिक अनुयायियों को देश और विदेश से कुशीनगर आकर्षित करने में मदद करेगा। जिससे बौद्ध विषय वस्तु आधारित सर्किट के विकास को बढ़ाएगा।

वही, बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा और वैशाली की यात्रा अब कम समय में पूरी हो सकेगी। कुशीनगर हवाई अड्डे से दुनिया के विभिन्न हिस्सों के तीर्थयात्रियों को इस क्षेत्र के विभिन्न बौद्ध स्थलों से निबार्ध संपर्क प्रदान करने की सुविधा मिलेगी। दक्षिण एशियाई देशों के साथ सीधा विमान सम्पर्क श्रीलंका, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर आदि से आने वाले पर्यटकों के लिए कुशीनगर पहुंचने और क्षेत्र की समृद्ध विरासत का अनुभव करना आसान बना देगी। उड़ान के उद्घाटन के साथ पर्यटकों के आगमन में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की उम्मीद है।

संबंधित खबर -