PM नरेन्द्र मोदी का अकाउंट हैक, Twitter ने जरी किया बयान, कही ये बात
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्विटर अकाउंट 12 दिसम्बर कि सुबह 2 बजे के आस पास हैक किया गया।उससे क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने वाला एक ट्वीट भी किया गया। इस संबंध में PMO ने बताया कि यह मुद्दा ट्विटर के सामने उठाया गया है। अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। उसके बाद ट्विटर ने अधिकारिक बयान जारी कर कहा कि जैसे ही हमें PM मोदी के अकाउंट के हैक होने कि खबर मिली हमारी टीम ने तुरंत आवश्यक कदम उठाएं।
आपको बता दें ट्विटर ने अपने बयान में कहा है, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ बातचीत के लिए हमारी सेवाएं 24 घंटे, सातों दिन खुली हैं। हमें जैसे ही इस गतिविधि की जानकारी मिली, हमारी टीम ने हैक किए अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाए।’हमारी तब तक कि जाँच से पता चला है कि इस समय तक किसी और अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले है।
जानकारी के मुताबिक,जब प्रधानमंत्री का अकाउंट हैक किया गया तो उससे बिटकॉइन से जुड़ी ट्विट लिया गया है। कैर्स ने ट्विट में लिखा कि भारत ने बिटकॉइन को कानूनी रूप से लागू कर दिया है। सरकार ने 500 BTC ख़रीदे है और आम लोगों में बाँट रही है। जल्दी करें भारत…भविष्य आज आ गया है। इस ट्विट के साथ एक लिक भी चिपकाया हुआ था।