PM नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना से गरीबों मिला सहारा : सीग्रीवाल

 PM नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना से गरीबों मिला सहारा : सीग्रीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना से गरीबों व बेबसों को काफी सहारा मिला है। ये बातें बनियापुर रेफ़रल अस्पताल परिसर में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। अस्पताल परिसर में आयुषमान भारत और कोविड की बूस्टर डोज के विषय में जागरूकता फैलाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सांसद ने कहा कि देश में लगभग 4 करोड़ लोग योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों का अच्छा स्वास्थ्य है तभी सफलता है और समृद्धि है। समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना सरकार की योजना है। इस आयुष्मान भारत योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। PM मोदी एक एक भारतीय की चिंता करते हैं।

आपको बता दें उन्होंने विपक्षी पार्टियों को इंगित करते हुए कहा कि आज जनता को सबकुछ दिख रही है। उन्हें दिखाने की जरूरत नहीं। जब जनता ने मौका दिया, तब सत्ता सुख में लग गए। अब अच्छे काम को भी राजनीति की चश्मे से देख रहे हैं। मौके पर डॉ. एपी गुप्ता, अजित कुमार, वृजमोहन सिंह, अजित सिंह, दीपू चतुर्वेदी, शशिभूषण सिंह सहित दर्जनों थे।

संबंधित खबर -