सीवान में एक फर्जी महिला दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

 सीवान में एक फर्जी महिला दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बिहार के सीवान जिले में एक फर्जी महिला दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है I फ़र्ज़ी महिला दारोगा को शहर के महादेवा से गिरफ्तार किया गया है I एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने आज मंगलवार को इसकी जानकारी दी I बताया जा रहा है कि महिला फर्जी दारोगा बनकर अपने पति और उसकी दूसरी पत्नी को धमकाती थी I पति के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दारोगा महिला से पूछताछ की और इस मामला खुला किया I पढ़ें पूरा मामला –

आपको बता दें गिरफ्तार फ़र्ज़ी महिला दारोगा की पहचान पटना निवासी रुखसार के रूप में हुई है I बताया जाता है कि महिला का पति शहर के महादेवा में रहता है I उसके पति ने दो शादी की हैं I पहले इस महिला से उस व्यक्ति ने शादी की थी I पति द्वारा रुखसार को नहीं रखे जाने पर महिला दारोगा की वर्दी पहन कर पति के घर पहुंच गई और उसकी हनक पति को दिखाने लगी I ससुराल आकर जमकर हंगामा करने लगी I

उसके बाद महिला के ससुराल वालों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी I मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से जब पूछताछ की तो पता चला कि ये फ़र्ज़ी महिला दरोगा है I उसके बाद इसे हिरासत में लेकर महिला थाना लाया गया जहां इससे पूछताछ की जा रही है I इस मामलें में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार को डायल 112 को सूचना मिली थी की कोई फ़र्ज़ी महिला दरोगा है I उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर महिला थाना ले आई I पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है I छानबीन के बाद ही कुछ पता चल पाएगा I

संबंधित खबर -