बिहार में पुलिस अब नहीं चला सकती On Duty Mobile Phone
बिहार में पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अनावश्यक मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अनावाश्यक फोने के इस्तेमाल से उनका ध्यान अपने ड्यूटी से भटक जाने की संभावना प्रबल रहती है। पुलिस विभाग कीई तरफ से जारी गाइडलाइन में अब ड्यूटी पर अनावश्यक मोबाइल फोने के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
पुलिसकर्मियों के तैनाती अनेक जगहों पर की जाती है।जैसे V.I.P सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, चौंक- चौराहों आदि महत्वपूर्ण जगहों पर तैनाती के दौरान बेहद सजगता से ड्यूटी करनी पड़ती है। जबकि ऐसे- जगहों पर तैनाती के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का मामला देखने को मिला है, जहां वे ड्यूटी पर मोबाइल फोन में सोशल मीडिया से जुड़कर अपना व्यक्तिगत मनोरंजन करते हैं। जिससे न सिर्फ ड्यूटी से ध्यान तो भटकता ही बल्कि उनकी कार्यक्षमता और दक्षता भी कमी आ रही है। उनका यह कारनामा से अनुशासनहीनता का पहचान है।
फर्जी फेसबुक चलाने वाला बिहार का जाली मनु महाराज
पुलिस द्वारा ऐसे कारनामे से उनकी छवि आम जनता के बीच धूमिल होती है। मीडिया द्वारा पुलिस के ऐसे कारनामे को प्रकाश में लाया जाता है। जिससे राज्य पुलिस के छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए उक्त परिप्रेक्ष्य में निदेशित किया जाता है कि पुलिसकर्मियों द्वारा बिना जरूरी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।
इसके साथ ही सभी वरीय पुलिस अधीक्षक अपने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिया है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान न करें। उसके बाद जो भी बिना जरूरी के ड्यूटी दौरान मोबाइल इस्तेमाल करता है तो अनुशासनहीनता के खिलाफ उस पर कार्रवाई करें।