भागलपुर बम धमाके के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक घर में 48 कार्टन पटाखा बरामद
भागलपुर के काजवलीचक मोहल्ला में गुरुवार देर रात हुए बम धमाके के बाद भागलपुर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई है। उसके बाद पुलिस शहर के तमाम छोटे-बड़े आतिशबाजों और पटाखा दुकानदारों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। रविवार रात करीब सवा 2 बजे कोतवाली पुलिस ने शारदा प्रसाद झुनझुनवाला स्कूल गली, चुनिहारी टोला निवासी प्रदीप कुमार मावंडिया के घर से 48 कार्टन पटाखा बरामद किया।
प्रदीप कुमार मौके से घर फरार था। घर में सिर्फ महिलाएं ही मिली। बरामद पटाखे को 4 ट्रैक्टर-ट्राली में रखवाकर कोतवाली थाने लाया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान ने बताया कि पूर्व में प्रदीप के नाम से लाइसेंस था, लेकिन उसका नवीनीकरण नहीं हुआ था। इसके बावजूद वह अवैध तरीके से पटाखे का भंडारण किया था। ऐसे में उनके खिलाफ बगैर लाइसेंस के पटाखा भंडारण व बिक्री करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।
आपको बता दें इसके पहले शनिवार को काजवलीचक में यतीमखाना गली स्थित गुड्डु उर्फ अशोक मंडल के घर से बारूद बरामद हुई थी। उसके बाद SSP बाबू राम ने सभी थानों को छापेमारी का निर्देश दिया था। एसएसपी के निर्देश पर नाथनगर, सुल्तानगंज, सबौर, गोराडीह में संदिग्धों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। सुल्तानगंज से पटाखे बरामद कर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरे जिले से अब तक करीब 126 पटाखा बेचनेवालों की लिस्ट बन गई है।सभी के यहां बारी-बारी से छापेमारी होगी और उनकी गतिविधियों की निरंतर निगरानी रखी जायेगी।