शराब माफियाओं को पकड़ने गमछा गंजी में नाव चलाती पहुंची पुलिस

 शराब माफियाओं को पकड़ने गमछा गंजी में नाव चलाती पहुंची पुलिस

वैशाली जिले के लालगंज में पुलिस वाले अपराधी को पकड़े या न पकड़े, लेकिन शराब को बड़ी हीब तत्परता एके साथ पकड़ते हैं. इसके लिए कभी वो वर्दी वाले सईया बन जाते हैं तो कभी नाव वाले खेवैया.. जैसा भी रूप और हुलिया बना कर हो सके, वो बाढ़ की इस विकत समस्या में भी शराब माफियाओं पर नकेल कसने से नहीं हिचक रहें.

लालगंज प्रखंड में बाढ ‌के ‌पानी ने प्रलय मचाया हुआ है और इस विषम परिस्थिति का फायदा उठा रहे ‌हैं दिय‌रा में शराब कारोबारी।बाढ ग्रसित दियरा में पानी के ‌बीच ‌टी‌ले पर बना र‌हे थे नकली शराब।आज मंगलवार ‌के दिन जफराबाद पहुंची लालगंज की पुलिस जहां नहर का बांध ‌टू‌टा था।साथ ही एसडीपीओ सदर राघव दयाल, लालगंज थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ,एस आई सुनील कु‌मार एवं पुलिस बल पहुंचे टूटे बांध का ‌जायजा लेने।

तभी वहां शराब बनने की भनक मिल गयी।तत्काल एस आई सुनील कुमार, कुछ सिपा‌ही एवं एक चौकीदार ‌के साथ शराब की भट्ठी ध्वस्त करने के लिए र‌वा‌ना ‌हो गये।एक बार फिर एस आई सु‌नील कुमार ने वर्दी उतारी और गमछा पहन कर पुलिस वा‌लों के साथ नाव चलाते हुए पानी के ‌बीच ‌टी‌ले पर पहुंचे।

व‌हां जितनी भी शराब ‌की भट्ठियां मिली सभी को ध्वस्त करते हुए कच्चे मे‌टेरियल को भी पा‌नी में बहा ‌दिया गया और ड्राम,बर्तन दिखा सभी को ज‌रा ‌दि‌या ग‌या।दिय‌रा क्षेत्र ‌में शराब कारोबारि‌यों पर एस आई सु‌नील कुमार का कहर दूसरी बार टूटा है।

यह भी पढ़ें : Big Boss में बहन स्मिता सेट्टी के दाव पर शिल्पा हो गयी गदगद

संबंधित खबर -