बांग्लादेश में अगवाह की हुई छात्रा को पुलिस ने बचाया पत्रकार के चंगुल से

 बांग्लादेश में अगवाह की हुई छात्रा को पुलिस ने बचाया पत्रकार के चंगुल से

शोमॉय टीवी के लिए काम करने वाले एक पत्रकार को शनिवार की सुबह दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के कुआकाटा शहर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जिस पर स्कूली छात्रा का कथित तौर पर अपहरण करने का आरोप है|

पुलिस ने बताया कि बरगुना के नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को मेडिकल जांच के लिए बरगुना जनरल अस्पताल में भेजा गया है| घर के पास से लड़की को अगवाह किए जाने के बाद लड़की के चाचा ने शुक्रवार रात बरगुना पुलिस स्टेशन में एम.ए. अजीम सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था|

बरगुना वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने अजीम को बरगुना जेल की हिरासत में भेज दिया है| बरगुना पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज के.एम तारिकुल इस्लाम ने कहा, बरगुना पटुआखाली की महिपुर पुलिस की एक टीम ने शनिवार को तड़के करीब 3.30 बजे होटल गोल्डन इन से निजी चैनल के बारगुना जिला संवाददाता अजीम को गिरफ्तार किया| पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है|

बरगुना वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने अजीम को बरगुना जेल की हिरासत में भेज दिया है| बरगुना पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज के.एम तारिकुल इस्लाम ने कहा, बरगुना पटुआखाली की महिपुर पुलिस की एक टीम ने शनिवार को तड़के करीब 3.30 बजे होटल गोल्डन इन से निजी चैनल के बारगुना जिला संवाददाता अजीम को गिरफ्तार किया| पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है|

संबंधित खबर -