थाना प्रभारी शराब और नकदी के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार
बिहार राज्य में लगातार शराबबंदी में लापरवाही की खबरें आ रही है। बिहार सरकार शराब बंदी के प्रति सख्ती भी बढ़ाई है। लेकिन मुज्जफरपुर के अंतर्गत शराब मामले तहत करजा में प्रभारी थानाध्यक्ष बीके यादव को रूपया व एक ट्रक शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक थाना इंचार्ज करजा थाने के सरोज कुमार छुट्टी पर थे।
जिसके कारण करजा थाने में बीके यादव को इंचार्ज का प्रभार पर भेजा गया था। इसी दरम्यान् बीके यादव के बारे में उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि वे शराब के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे है। शराब के अवैध कारोबार में बड़ी भूमिका व हिस्सेदारी उनकी हो सकती है।
उत्पाद विभाग की टीम ने गत् शुक्रवार को थानाध्यक्ष बीके यादव को रंगे हाथ सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस अवैध शराब कारोबार में चैकीदार का एक पुत्र को भी गिरफ्तार किया गया है। चैकीदार के पुत्र का नाम राम सेवक राय है। बीके सिंह की गिरफ्तारी के बाद नये थानाध्यक्ष को करजा थाने भेज दिया गया है।
एक महिला सरपंच को हाल ही में करजा थाना क्षेत्र से अवैध शराब मामले में गिरफ्तार किया गया था। अवैध शराब का कारोबार महिला सरपंच के घर से हो रहा था। पुलिस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में सरपंच व कई अन्य घरों से शराब बरामद हुआ था।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।