वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में सियासी तेज, शांभवी चौधरी ने क्लियर किया अपना स्टैंड
वक्फ संशोधन बिल आज गुरुवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है I इस बिल को लेकर सियासत शुरू हो गई है I विपक्ष इस बिल को लेकर मोदी सरकार को घेर रहा है I वहीं, एलजेपी आर सांसद शांभवी चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी पार्टी इस बिल के समर्थन में हैं I
2004 में रामविलास पासवान ने कहा था कि बिहार का मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक होना चाहिए I तब इसके बारे में किसी ने नहीं बात की थी I आप अगर इस पर चर्चा करना चाहते हैं तो हम पूरी तरह तैयार हैं I शांभवी चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा अल्पसंख्यक वर्ग को आगे ले जाने की बात करती है I हम बिल के समर्थन में हैं, लेकिन इस बिल को सरकार जिस भी कमेटी में वाइडर कंसल्टेशन के लिए भेजेगी हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है I हमें और बेटर आइडिया मिल पाए तो वो सही मायने में सही रहेगा I
आपको बता दें आगे एलजेपी आर के सांसद ने कहा कि ये संशोधन बिल अल्पसंख्यक में कमजोर वर्ग है उनका प्रतिनिधित्व बढ़ाएगा और महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा I इस बिल में कोई परेशानी नहीं है I ये जो इस बिल है वो मुसलमान के खिलाफ नहीं है ये लैंड जिहाद सिस्टम के खिलाफ है I