बिहार की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज, पढ़ें पूरी खबर
लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं तो देश की 10 राज्यसभा सीटें भी खाली हो चुकी हैं, क्योंकि दस राज्यसभा सांसद लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद भवन पहुंच चुके हैं । ऐसे में अब सभी 10 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं । इनमें बिहार में दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें आरजेडी और बीजेपी से एक-एक राज्यसभा सांसद है ।
आपको बता दें पहले आरजेडी से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती सांसद राज्यसभा सांसद रही जो 2022 में निर्वाचित हुई थी और अभी 4 साल का कार्यकाल बचा हुआ है । मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं तो अब वह सीट खाली हो गई है । राज्यसभा की यह सीट लालू परिवार की रही है ।
आरजेडी के एक विश्वस्त नेता ने बताया कि अभी तो विधायक का पद खाली हुआ है तो विधायकों के बारे में चर्चा हो रही है कि किसे भेजा जाए । राज्यसभा के लिए यह सीट लालू परिवार की है तो ज्यादातर उम्मीद जताई जा रही है कि लालू परिवार में से ही कोई राज्यसभा जाएगा । इस बार लोकसभा चुनाव में मीसा भारती और रोहिणी आचार्य दोनों मैदान में थी लेकिन रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव हार गईं । इसलिए ज्यादा उम्मीद है कि रोहिणी आचार्य को राज्यसभा भेजा जा सकता है । हालांकि अभी यह चर्चा है इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है