हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान के दांवा के बाद सियासी घमासान शुरू, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा…
एलजेपी रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की I इस मुलाकात के दौरान NDA में शामिल होने को लेकर अमित शाह से बातचीत हुई होगी, लेकिन हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है I एक तरफ खबर आ रही है कि चिराग पासवान भी हाजीपुर सीट पर अपना दांवा ठोक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पशुपति पारस भी इस सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं I इससे BJP के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं I
आपको बता दें रविवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर पहुंचे थे I इस दौरान उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान जब जीवित थे तो उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ने के लिए चिराग को कहा था लेकिन चिराग ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था I उसके बाद उन्होंने मुझे इस सीट से चुनाव लड़ने का आदेश दिया, जिसके बाद में चुनाव लड़ा और जीतकर केंद्र में मंत्री भी बना I पशुपति पारस ने कहा कि भले ही चिराग पासवान दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र हैं, लेकिन राजनीतिक विरासत का हक मेरा है I
इसके आगे उन्होंने कहा चिराग पासवान का हाजीपुर में है ही क्या? जब पहली बार चिराग पासवान सांसद बने तो दिल्ली के 12 जनपद में गरीबों के लिए बने आशियाना को दूर कर हटवा दिया I हाजीपुर की जनता वहां जाकर रहकर इलाज करवाती थी I ऐसे में हाजीपुर की जनता चिराग पासवान को माफ नहीं करेगी और जमुई को धोखा देने का काम चिराग पासवान ने किया है I जमुई की जनता भूलने वाली नहीं है I केंद्रीय मंत्री ने चिराग से पूछा कि पहले वे बताएं कि NDA गठबंधन में हैं कि यूपीए गठबंधन में हैं? 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने BJP के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर RJD को चुनाव में फायदा पहुंचाया और अक्सर चिराग लालू यादव को अपना अभिभावक बताते हैं और तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताते हैं I ऐसे में एक साथ मुंह फुलाना और हंसना नहीं चलेगा I वही NDA की बैठक में चिराग पासवान को निमंत्रण पर पशुपति पारस ने कहा कि एक जंगल में कई जीव रहते हैं I चिराग पासवान को बुलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है I कई लोगों को बुलाया गया है I