सासाराम और बिहारशरीफ हिंसा पर गरमाई सियासत, CPIML विधायक में कहा कि बजरंग दल और VHP ने भड़काई हिंसा
बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में अभी पूरी तरह से माहौल शांत भी नहीं हुआ है कि अब इस पर राजनीतिक रोटिया सेंकने का सिलसिला तेज हो गया है I BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने नालंदा हिंसा को बाहरी आतंकवादियों के इशारे पर की गई वारदात करार दिया है I वहीं, CPIML विधायक मनोज मंजिल ने इस हिंसा को बीजेपी की बौखलाहट करार दिया है I
आपको बता दें CPIML विधायक मनोज मंजिल ने आरोप गया है कि बजरंग दल, VHP और बिहार शरीफ के स्थानीय BJP विधायक ने मिलकर बिहारशरीफ में हिंसा भड़काई I क्या अमित शाह इन लोगों को उल्टा लटकाएंगे? सत्ता से बाहर होने के बाद से बीजेपी बिहार में बौखलाई हुई है. इसलिए यह सब करा रही है I वहीं, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि नालंदा हिंसा की NIA जांच होनी चाहिए I उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी आतंकवादियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हिंसा भड़काई है I
इसके साथ ही उन्होंने कहा इस हिंसा को कराने के पीछे बिहार सरकार का हाथ है I उन्होंने एकतरफा बात करते हुए कहा कि राम भक्तों को रामनवमी के जुलूस के दौरान टारगेट किया गया I इसके साथ ही उन्होंने घटना में शामिल लोगों के एनकाउंटर करने के साथ ही आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की I