JDU में सियासत: आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच पोस्टर वार

 JDU में सियासत: आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच पोस्टर वार

बिहार में का बा, चाहे कुछो रहे न रहे , लेकिन राजनीतिक वर्चस्व के लड़ाई पूरा बा… जी हाँ, सियासत में खम्भे पर तंगी कुछ तस्वीरें कभी कभी सियासी भूचाल खड़ा कर देती है. तस्वीरें बोलती है, अगर नहीं बोलती, तो चुभती कैसे …

जदयू की इकलौते केंद्रीय मंत्री आरसीपीसी ने पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक फूँका जा चुका है. इसका प्रमाण पटना स्थित पार्टी कार्यालय में देखा जा सकता है। जहां एक पोस्टर लगाया गया है इस पोस्टर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर नदारद है। बता दें कि आरसीपी सिंह आगामी 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला पटना द्वारा होगा, लेकिन इस दौरे से पहले ही उन्होंने जिस तरह के तेवर दिखाए हैं, उसके बाद पार्टी में अंदरूनी मामलों में सबकुछ ठीक होने के भरोसे पर क्वेश्चन मार्क लग गया है.

पार्टी दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर में एक तरफ नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आरसीपी सिंह की तस्वीर नजर आ रही है। इसके अलावा भी तस्वीर में ढेर नेता मुस्कुरा रहे है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदारत थे. माना जा रहा है कि जिस तरह से आरसीपी को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया गया है, साथ ही जिस तरह ललन सिंह के स्वागत में जिस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उसके बाद केंद्रीय मंत्री नाराज हैं।

आज ही ललन सिंह से मिलने गए है उपेंद्र कुशवाहा और इधर आज ही पार्टी कार्यालय में आरसीपी सिंह को लेकर लगाए गए पोस्टर से ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा को गायब कर दिया गया है। एक दिन पहले ललन सिंह पार्टी मजबूत करने की बात कर रहे थे, पर ऐसा लग रहा है कि मंच का भाषण प्रपंच का शिकार हो रहा है.

इसके पहले भी ललन सिंह के आगमन पर लगाए गए कई स्वागत पोस्टर से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह गायब थे, ऐसे में खटास की बदबू दूर दूर तक फ़ैल रही है. हालांकि इस अंदरूनी जंग के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने एक्शन लिया है और सुबह से दोपहर की किरकिरी के बाद उस पोस्टर को हटा कर झगड़े के उस सबूत को ख़त्म किया गया. लेकिन वो गाना है न..हम लाख छुपाये प्यार मगर, दुनिया को पता चल जाएगा… हाँ हाल है.

संबंधित खबर -