पॉप सिंगर बाबा सहगल के पिता का कोरोना से हुआ निधन

 पॉप सिंगर बाबा सहगल के पिता का कोरोना से हुआ निधन

90 के दशक के जाने-माने पॉप गायक और 2006 में ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी रहे बाबा सहगल के 87 साल के कोरोना पॉजिटिव पिता जसपाल सिंह सहगल का सोमवार की रात को लखनऊ में निधन हो गया| वे 87 साल के थे|

बाबा सहगल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी दी | इस वक्त हैदराबाद में मौजूद बाबा सहगल ने बताया, “मेरे पिता कोविड-19 से अच्छी तरह से रिकवर हो रहे थे और देर शाम को ऑक्सीजन लेवल के अचानक कम होने से पहले तक उनकी तबीयत काफी अच्छी थी|”

बाबा सहगल ने आगे कहा, “मेरे पिताजी मेरी बहन और जीजाजी के साथ लखनऊ के गोमती नगर के पास महानगर इलाके में रहते थे| मेरे कोरोना पॉजिटिव पिता पिछले 8 दिनों से होम क्वारंटीन थे| लेकिन सोमवार की रात को अचानक से जब मेरे पिता का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी|”

पॉप सिंगर बाबा सहगल के पिता की कोरोना से लखनऊ में मौत, 87 साल की उम्र में  ली आखिरी सांस

उन्होंने कहा, “इस दौरान पहले तो बड़ी मुश्किल से एम्बुलेंस मिला| फिर जैसे-तैसे उन्हें अस्पताल ले गये तो वहां पर पहले से वेंटिलेंटर की किल्लत झेल रहे अस्पताल के पास ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं थे और नए मरीजों के लिए बेड का भी इंतजाम नहीं था| अगर वक्त पर तमाम चीजों का इंतजाम हो जाता तो शायद पिता की मौत नहीं होती|”

Big Update: सिंगर Baba Sehgal के पिता की कोरोना से मौत, लखनऊ में ली आखिरी  सांस, नहीं कर पाए अंतिम दर्शन | bollywood stars and tv celebs latest news  and daily gossips

बाबा सहगल ने कहा कि उनके पिता एक फाइटर और जिंदादिल इंसान थे. उन्होंने कहा, “यूं तो उनके जाने का अफसोस नहीं है| वे अपनी उम्र जी कर गए|”

संबंधित खबर -