कोरोना की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम पहली बार हुआ, लोगों के उड़े होश

 कोरोना की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम पहली बार हुआ, लोगों के उड़े होश

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज : कोविड-19 वायरस से अबतक 51,925 लोग जान गंवा चुके है। संक्रमण से 19,76,248 लोग ठीक हो चुके है। देश में अभी संक्रमितों की संख्या 6,72,924 तक पहुंच गई है तथा देश में कोविड-19 से अबतक 27,01,604 लोग सवंमित हो चुके है। पोस्टमार्टम के दौरान पॅफारेंसिक मेडिसिन टीम एवं अन्य टीमों ने भी शव का पोस्टमार्टम किया। इसके दौरान पता लगया जा सकेगा कि यह वायरस दिल, पफेपफड़े, दिमाग या दूसरें अंगों पर कितना प्रभाव डालता है। रिसर्च के लिए कोविड-19 संक्रमित शव का पोस्टमार्टम का पहला मामला है। पफाइनल रिपोर्ट हेतू रिसर्च में अभी और संक्रमितों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।


डॉक्टरों की टीम का उदेश्य है कि एक मृत व्यक्ति के शरीर में कोविड-19 संक्रमण कितने समय तक उपस्थित रहता है तथा किन-किन अंगों को प्रभावित करता है। देश में कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना मरीज की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम करते समय तमाम सुरक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन किया।

संबंधित खबर -