डाक घर भर्ती 2021 : 4000 भर्तियों पर आवेदन करने की आज है अंतिम तिथि
भारतीय डाक विभाग की ओर से गुजरात पोस्टल सर्किल और कर्नाटक पोस्टल सर्किल में निकाली गई ग्रामीण डाक सेवकों की 4269 वैकेंसी के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि (20 जनवरी, 2021) है। कर्नाटक पोस्टल सर्किल में 2443 वैकेंसी और गुजरात पोस्टल सर्किल में 1826 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हुई थी। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n