पटना के चौराहों पर लगाए गए नीतीश की कुर्सी काटते बीजेपी नेताओं के पोस्टगर, जानें किसकी है यह करतूत?

 पटना के चौराहों पर लगाए गए नीतीश की कुर्सी काटते बीजेपी नेताओं के पोस्टगर, जानें किसकी है यह करतूत?

अरुणाचल प्रदेश में जदयू विधायकों को भाजपा में शामिल किए जाने के बाद बिहार की सियासत में विपक्ष अपने लिए सम्भा वनाएं तलाशने में जुट गया है।

हालांकि जदयू और भाजपा दोनों की ही ओर से बार-बार ‘ऑल इज वेल’ का संदेश देने की कोशिश हो रही है लेकिन राजद और कांग्रेस सहित अन्यक विपक्षी दल मानने को तैयार नहीं कि दोनों के बीच सब कुछ सामान्यल है। कल पूर्व मुख्यीमंत्री राबड़ी देवी ने जहां नीतीश के महागठबंधन में वापसी की सम्भा वनाओं पर गोलमोल जवाब देकर राजनीतिक पंडितों को नए कयास लगाने का मौका दे दिया था वहीं साल के पहले दिन से पटना की सड़कों, प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह पोस्टेर लगाकर जेडीयू और भाजपा में टकराव दिखाने की कोशिशें भी तेज हो गईं हैं।
पोस्टरों पर मौजूद हैं राजद नेताओं के फोटो व नाम
इनमें से कई पोस्ट रों पर नीचे राजद नेताओं के फोटो और नाम हैं जिनसे पता चल रहा है कि पोस्ट र किसने लगवाए हैं। इन पोस्टजरों में भाजपा नेताओं को सीएम नीतीश की कुर्सी काटते दिखाया गया है। उधर जनता दल यू ने कहा है कि बिहार में कोई सियासी संकट नहीं है। राष्ट्री य जनता दल और कांग्रेस सत्ताी में आने के लिए परेशान हैं।

इसी परेशानी में तरह-तरह की बयानबाजियों के साथ ही हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जो सफल नहीं होने वाले हैं। जद यू के नेता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिसके नेता दिल्ली में नया साल मना रहे हैं उनकी क्या बात की जाए। उधर, राजद प्रवक्तान शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी का गठबंधन बेमेल है।


PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -