तंदूर के बगैर भी आसानी से घर पर बना सकते हैं आलू कुलचा, नोट करें Recipe

 तंदूर के बगैर भी आसानी से घर पर बना सकते हैं आलू कुलचा, नोट करें Recipe

आलू कुलचा बेहद स्वादिष्ट रेसिपी है जो बच्चों से लेकर बड़े तक बड़े चाव से खाते हैं। आमतौर पर आलू कुलचा तंदूर में बनाया जाता है। लेकिन अगर आपके पास तंदूर मौजूद न हो तो आप उसे तवे पर भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है घर पर ही बाजार जैसा टेस्टी आलू कुलचा।

Amritsari Kulcha Recipe | Perfect Crispy Layered Aloo Naan in Tawa -  CookingShooking - YouTube


आलू कुलचा बनाने के लिए सामग्री-
-1 कप आटा
-1 कप मैदा
-1/2 कप दही
-1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
-1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
-1 चम्मच शक्कर
-1/2 चम्मच नमक
-1 चम्मच कलौंजी
-मक्खन जरूरत के अनुसार
-4 उबले आलू
-1 कटा हुआ प्याज
-2 बारीक कटी हरी मिर्च
-1 इंच का अदरक का टुकड़ा
-6 कली लहसुन
-तेल और नमक जरूरत के अनुसार
आलू कुलचा बनाने का तरीका-

How to Make Amritsari Aloo Kulcha at Home Easy Recipe


आलू कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंथने लिए सभी पाउडर वाली चीजें एक साथ मिलाकर एक गीला डो गूंथ लें। इस आटे को गूंथने के लिए दही का अधिक इस्तेमाल करें। इसके बाद अब इस डो को 30 मिनट के लिए अलग रखते हुए आलू का मसाला बनाएं। आलू का मसाला आलू पराठे के मसाले की तरह ही बनाएं।

The Best Kulcha In Amritsar - Nutri Kulcha And Aloo Kulcha In Amritsar

अब इस मसाले को ठंडा होने के लिए रख दें। तब तक डो को एक बार और गूंथ लें ताकि वह स्मूथ हो जाए। अब आटे को आलू के पराठे की ही तरह मसाले से भरते हुए कुलचे की तरह बेलें। इसके बाद इसे तवे पर चिपका कर सेकें। कुलचे के पकते ही इसमें मक्खन लगाकर गर्मा गर्म सर्व करें।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -