बिजली की मार से फिर हुआ बिहार का हाल बेहाल

मंगलवार को पटना, सुपौल, कैमूर, बेगुसराय, सारण, रोहतास, वैशाली, भोजपुर, गोपालगंज और अररिया में बिजली गिरने से हुई 17 लोगों की मौत| वैशाली जिले के राघोपुर पूर्वी पंचायत में ठनका गिरने से चार लोगों ने अपनी जान गवाई| सबसे अधिक मौत वैशाली जिले में ही देखी गयी|

हर जिले में मचा मौत का तांडव
सारण जिले के पानापुर में बिजली गिरने से हुई दो बच्चियों की मौत| रोहतास के खुर्माबाद में दो किसानों ने जान गवाई| एक व्यक्ति की मौत काराकाट में हुई| दो लोगों की मौत भोजपुर जिले के उद्वंत नगर में हुई जिसमे एक छात्रा भी शामिल थी| गोपालगंज के भोरे में ठनका गिरने से दो बच्चों की मौत हुई| वहीँ सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के कोचगामा में बिजली गिरने से 37 वर्षीय मोहम्मद नासिर की मृत्यु हुई| अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के पुरवारी झिरवा में मोहम्मद सदरूल ने अपनी जान गवाई| वहीँ बेगूसराय,कैमूर, व पटना के पालीगंज में वज्रपात से हुई चार लोगों की मृत्यु|

पटना में भी बदला मौसम का मिज़ाज
बिहार की राजधानी पटना में आज मौसम ने दिखाया अपना हि रंग| सुबह से दोपहर तक गर्मी व उमस से राजधानी वासियों का हाल बुरा रहा| वहीँ, अचानक से मौसम ने एक करवट ली और आसमान में घने काले बादल छाने के साथ साथ ठंडी हवा चलनी शुरू हो गयी| लगभग दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने पटनावासियों को गर्मी से राहत दिलाई |

मौसम विभाग के द्वारा दी गयी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले छह घंटे तक बिहार के उत्तरी इलाके में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है| विभाग ने रोहतास, कैमूर, सारण, बक्सर व नवादा में बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए सतर्क रहने को कहा है| मौसैम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा उत्तर बिहार की ओर बढ़ रही है,जिसके चलते भारी बारिश की आशंका है|

AB BIHAR NEWS