प्राची देसाई को कहा गया- कोम्प्रोमाईज़ कर लो वरना…

अमूमन कोम्प्रोमाईज़ शब्द एक साधारण का मतलब रखता है लेकिन जब बात बॉलीवुड की गलियों से निकले तो इसका मतलब बड़ा ही भद्दा और घटिया माना जाता है. ये कोम्प्रोमाईज़ वर्ड इस बार अदाकारा प्राची देसाई के साथ जुड़ा है. प्राची ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें भी बॉलीवुड में कोम्प्रोमाईज़ करने को कहा गया था.

“पी लू” गर्ल प्राची देसाई इन दिनों अपनी नयी फिल्म साइलेंस-कैन यू हीयर इट के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रही है. इस दौरान उन्होने बताया कि जब वो बॉलीवुड में फ़िल्में करना शुरू कर चुकी थी तब उन्हें एक बड़े निर्माता निर्देशक की तरफ से एक बड़ी फिल्म का ऑफर दिया गया था, लेकिन इसके बदले में उन्हें कोम्प्रोमाईज़ करने को कहा गया था. हालांकि प्राची ने उसके बाद उस फिल्म को ठुकरा दिया था और आगे बढ़ गयी थी, लेकिन बॉलीवुड में होने वाली इस हकीकतों ने उन्हें काफी निराश किया था.

हम आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले प्राची देसाई टेलीविजन पर एकता कपूर की धारावाहिक ‘कसम से’ के माध्यम से काफी सुर्खियों में आई थी. उसमे वाणी के किरदार को निभाया था. इस शो में अन्य कलाकारों में राम कपूर ने भी मुख्य किरदार अदा किया था. दोनों की जोड़ी को फैंस ने उस समय बहुत सराहा था और उनको प्यार दिया था.

साल 2008 में प्राची ने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था. इसके अलावा वो ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबाई’, ‘बोल बच्चन’, ‘अजहर’, ‘लाइफ पार्टनर’ और ‘पुलिसगिरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. प्राची का इमरान हाशमी के साथ “पी लू” गाना भी काफी पसंद किया गया था.