प्रज्ञा ठाकुरः मैं रोज गोमूत्र पीती हूँ, इसलिए कोरोना संक्रमण नहीं हुआ

 प्रज्ञा ठाकुरः मैं रोज गोमूत्र पीती हूँ, इसलिए कोरोना संक्रमण नहीं हुआ

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि फेफड़ों के संक्रमण का गोमूत्र द्वारा इलाज संभव है। देश में कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान आया है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैं रोज गोमूत्र पीती हूँ जिससे मुझे कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ है। एक कार्यक्रम के दरम्यान् बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि रोज देसी गाय का मूत्र अगर आप पीते है तो गोमूत्र आपके फेफड़े के संक्रमण से ठीक हो सकते है।
उन्होंने आगे कहा कि भयानक दर्द में मैं हूँ लेकिन गोमूत्र रोजाना पीती हूँ और कोरोना का कोई दवा मैं नहीं लेती, जिस कारण मुझे कोरोना वायरस छू भी नहीं पाया। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गोमूत्र को जीवनदायक बताया है, गोमूत्र ही कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से उनकी रक्षा की है।
प्रज्ञा ठाकुर ने कैंसर को दूर करने में भी गोमूत्र के उपयोग का दावा की है। उन्होंने कहा कि गोमूत्र एवं गो के अन्य उत्पादों के सेवन द्वारा कैंसर को हराया है। बीते साल दिसंबर 2020 सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर दिल्ली एम्स में एडमिट किया गया था।
इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक गोमूत्र या गोबर के ऐसा कोई वैज्ञानिक साक्ष्य मौजूद नहीं है जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने व ईलाज में गोमूत्र मदद करता हो। आईएमए के डॉ जेए जयालाल ने कहा कि गोमूत्र या गोबर कोरोना के ईलाज में मदद करता हो ऐसा कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -