ऑफलाइन होगा प्री बोर्ड , फ़ैल होने पर विशेष कक्षाएं
कोरोना के कारण स्कूल बंद रहें , स्कूल की ऑनलाइन पढाई घर से हुई | यूनिट टेस्ट , फर्स्ट और सेकंड टर्म भी ऑनलाइन ही लिया गया , दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षार्थी को प्रे बोर्ड स्कूल में ही आकर ऑफलाइन देना होगा | CBSE और ICSE स्कूलों की तैयारी शुरू कर दी है |स्कूल ऑफलाइन ही प्रे बोर्ड के शेड्यूल भी तैयार कर रहे हैं |
जो छात्र प्री बोर्ड में फेल होंगे तो उनके लिए स्कूल द्वारा विशेष कक्षाएं चलायीं जाएँगी |
इस साल सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ली गयीं | स्कूल को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए संशय है | DAV BSEB के प्राचार्य वीएस ओझा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी विशेष तौर पर करवाई जाती है |
साप्ताहिक टेस्ट के अलावा रैंडमली टेस्ट भी लिया जाता है | ऑनलाइन पढाई में यह संभव ही नहीं हो प् रहा है |
CBSE स्कूल द्वारा दो बार प्री बोर्ड लिया जायेगा | पहले प्री बोर्ड लिया जायेगा जिससे छात्र के अन्दर आत्मविश्वाश आये | लोयेला हाई स्कूल के प्राचार्य सुधाकर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को तैयार करना है |
संवादाता नीता सिंह