सावधान! न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में बढ़ी ठंड, अभी और गिरेगा पारा
बिहार में ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा, वहीं न्यूनतम तापमान के बीच 2 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट दर्ज की गई. वहीं, पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज की गई.
अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट देखी गई और औसत तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 1 से 2 स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा या धुंध देखा गया. सबसे कम दृश्यता गया में 100 मीटर दर्ज की गई. रविवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं उपग्रहीय तस्वीर से पता चलता है कि पूरे प्रदेश में प्रति चक्रवातीय संचरण का क्षेत्र सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक देखा जा रहा है.
इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. सुबह के समय प्रदेश के एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर का कोहरा अथवा धुंध छाए रहने की संभावना है.