पटना समेत पूरे बिहार काे स्पाेर्ट्स हब के रूप में डेवलप करने की तैयारी, हर प्रखंड में बनेगें स्टेडियम

 पटना समेत पूरे बिहार काे स्पाेर्ट्स हब के रूप में डेवलप करने की तैयारी, हर प्रखंड में बनेगें स्टेडियम

पटना समेत पूरे बिहार काे स्पाेर्ट्स हब के रूप में डेवलप करने की तैयारी है। इस कड़ी में ग्रामीण इलाके के नवोदित खिलाड़ी अपने गांव के आसपास ही अपने मनमाफिक खेल की बारीकियां सीख सकेंगे। साथ ही नियमित प्रैक्टिस भी कर सकेंगे। इसके लिए हर प्रखंड में एक या दो जगह को खेल मैदान के रूप में डेवलप किया जाएगा I

आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण इस योजना के लिए कार्ययोजना बना रही है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात हो गई है। निडजैम के आयोजन के बाद बिहार अब स्पोर्ट्स हब के रूप में डेवलप हो रहा है। मार्च के बाद योजना धरातल पर दिखने लगेगी।

वही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा सभी जिला खेल पदाधिकारियों को अपने-अपने जिले के सभी प्रखंडों में खेलने की जगह को चिह्नित करने का जिम्मा दिया जाएगा। DSO खेल पदाधिकारी अपने विवेकानुसार मैदान के लिए जगह चिह्नित करेंगे। डीजी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि निडजैम के सफल आयोजन के बाद एएफआई (AFI) ने पाटलिपुत्र खेल परिसर को विशिष्ट प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चिह्नित किया है। जल्द ही यहां असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओड़िशा एवं बिहार के युवा एथलीटों का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर के कोच की देख रेख में होगा।

संबंधित खबर -