बिहार पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी शुरू, 1 फरवरी तक मतदाता सूची में होंगे बदलाव

 बिहार पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी शुरू, 1 फरवरी तक मतदाता सूची में होंगे बदलाव

बिहार पंचायत चुनाव, 2021 को लेकर सभी जिलों में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

राज्य में एक फरवरी तक मतदाता सूची में संशोधन का कार्य होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में 19 जनवरी से 01 फरवरी के बीच मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाना है और इसी बीच में मतदाता सूची में नये नामों को शामिल करने व संशोधन के लिए दावा एवं आपत्ति इत्यादि के निबटारे की कार्रवाई भी की जाएगी।

आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने सभी डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत को निर्देश दिया है कि प्रपत्र ‘घ’ में मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाएंगे। इसमें संशोधन करते हुए आवेदक की उम्र और लिंग के संबंध में जानकारी दर्ज करने का प्रावधान किया गया है। अगर प्रपत्र ‘घ’ का प्रिटिंग पहले हो चुका है तो उसमें उम्र व लिंग संबंधी जानकारी अंकित कर उसका उपयोग किया जा सकता है।

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -