राजधानी पटना में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, डाकबंगला चौराहा पर बन रहा 60 लाख रुपए का पंडाल

 राजधानी पटना में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, डाकबंगला चौराहा पर बन रहा 60 लाख रुपए का पंडाल

पटना में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गया है। अलग-अलग जगहों पर पंडालों के निर्माण का काम जोरो पर है। कारीगर रात-दिन काम करके पंडाल को अंतिम स्वरूप देने में लगे हैं। इसके साथ ही कारीगर मां दुर्गा की मूर्ति बनाने में जुटे हुए हैं। इस बार सभी पूजा समिति पूरी तैयारी में लगे हैं। राजधानी में जगह-जगह पर भव्य और आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं।

आपको बता दें शहर में बनाए जा रहे सारे पंडाल किसी न किसी थीम पर बनाए जा रहें हैं। कहीं वृंदावन का प्रेम मंदिर तो कहीं पटना विमेंस कॉलेज के स्वरूप का पंडाल बनाया जा रहा है। सबसे भव्य नजारा बोरिंग रोड, डाकबंगला चौराहा, एसके पूरी और खाजपुरा में बने पंडालों में दिखेगा। पटना के डाकबंगला चौराहा पर इस साल राजस्थान के सरस्वती मंदिर जैसा पंडाल देखने को मिलेगा। इस बार यहां का पंडाल रंगीन फाइबर से बनाया जा रहा है। यहां के पंडाल की ऊंचाई लगभग 95 फीट की होगी। यहां 3 टन प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।

पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव प्रसाद टोनी ने बताया कि इस मूर्ति बनाने के लिए बंगाल से भारतेंदु भुइयां की टीम को बुलाया गया है। इस बार पंडाल का बजट 60 लाख का है। मूर्ति बनाने के लिए इस बार भी यहां 25 सालों से बनाने वाले कलकत्ता के वीरभूम के मूर्तिकार जगन्नाथ पाल को बुलाया गया है। इस बार यहां ग्रीन लाइट रनिंग लाइट थीम पर यहां लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। पटना के बोरिंग रोड चौराहा पर पूजा समिति की ओर से वृंदावन के मशहूर प्रेम मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। यहां 1983 से पूजा किया जा रहा है। इस पंडाल की ऊंचाई 65 फीट होगी जबकि चौड़ाई 50 फीट होगी। पिछले साल इस पंडाल की ऊंचाई 60 फीट थी। जबकि चौड़ाई 50 फीट थी।

संबंधित खबर -