विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला की तैयारी लगभग पूरी, दोनों उपमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन 

 विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला की तैयारी लगभग पूरी, दोनों   उपमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन 

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी लगभग पूरी हो गई है I एक महीने तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन आज यानी बुधवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा करेंगे I बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बीते मंगलवार को बताया कि सोनपुर मेला को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कई सारी तैयारियां की गई हैं I 

उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है I मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है I उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन बॉलीवुड पार्श्व गायक-गायिका एश्वर्य निगम और दिपाली सहाय की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी I पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही 16 नवंबर को प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर की भी प्रस्तुति होगी I संपूर्ण मेला अवधि में पर्यटन विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे I

आपको बता दें पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधायुक्त छह स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है I इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है I स्विस कॉटेज की दर न्यूनतम रखी गई है, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक इसमें ठहर कर मेले का आनंद उठा सकें I इन कॉटेजों में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं I

संबंधित खबर -