रामनवमी लेकर हर जगह तैयारियां शुरू, इस साल पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी का भव्य आयोजन

 रामनवमी लेकर हर जगह तैयारियां शुरू, इस साल पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी का भव्य आयोजन

देश भर में 30 मार्च 2023 को रामनवमी मनाई जाएगी। इसे लेकर हर जगह तैयारियां शुरू हो गई है। राजधानी पटना के महावीर मंदिर में इस साल रामनवमी पर भव्य आयोजन होने वाला है। इसे लेकर आज गुरुवार को पटना के महावीर मंदिर में एसपी, डीएम और सभी पदाधिकारियों ने बैठक की। इसमें यह फैसला लिया गया कि पहली बार रामनवमी के लिए समन्वय समिति बनाई जाएगी। जो प्रतिदिन रामनवमी की तैयारियाें की जानकारी साझा करेंगे।

आज पदाधिकारियों की हुई बैठक में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि इस बैठक में कई फैसले लिए गए है। इसमें सभी पदाधिकारियों ने ये फैसला लिया कि इस बार एक समन्वय समिति बनाई जाएगी। जो पहली बार बनाई जा रही है। इस समिति का काम ये होगा कि हर दिन रामनवमी की तैयारियों को लेकर जो भी कार्य होंगे, वो लगातार अपडेट करेंगे। इससे काम कहा तक बढ़ रहा है, ये पता चल सके I

इसके अलावा किशोर कुणाल ने ये भी बताया कि हम हर साल रामनवमी को लेकर 3 चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसमें हमारा यहीं उद्देश्य रहता है कि मंदिर आए भक्तों को भगवान के दर्शन अच्छे से हो पाए। इसके बाद सभी भक्तों को कम-से-कम परेशानियों का सामना करना पड़े। आखरी में सभी चीजें शांति पूर्वक संपन्न हो। इसे लेकर हमने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। हर साल होने वाले इस आयोजन को इस बार भी भव्य रूप देने की तैयारी है।

संबंधित खबर -