महाशिवरात्रि महोत्सव 2023 के आयोजन की तैयारियों शुरू

 महाशिवरात्रि महोत्सव 2023 के आयोजन की तैयारियों शुरू

पटना : DM श्री चंद्रशेकर, एसएसपी मानवजीत सिंह ढील्लू ने आज महाशिवरात्रि महोत्सव 2023 के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया I ज़िला प्रशाशन एव पुलिस पदाधिकारीं की बैठक आहूत की और इस भव्य महोत्सव के आयोजन के लिया ज़रूरी दिशा निर्देश दिया॥ इस साल 18 फ़रवरी को महाशिवरात्रि है और हर साल के तरह शिव मंदिर पर शिव विवाह का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें इस साल 26 जगह से बारात का आगमन होगा।

इस अवसर पर आहूत कार्यक्रम के तैयारियों में आयोजन समिति के संयोजक माननीय दीघा विधायक डॉ संजीव चौरासिया, कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रभात कुमार सिन्हा, सचिव श्री विवेक सिन्हा, कोर समिति सदस्य श्री पुनील, पंकज, अरुण कुमार, उपेन्द्र आदि समिलित रहे।

कार्यक्रम की तैयारी के लिये गठित कमिटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर कार्य सुरु हो गया है एवं इस बार 1151 कलस के साथ महिला समूह विशेष आकर्षण रहेगा।

इस बार के कार्यक्रम में विगत छह वर्षो पर आधारित स्मारिका के विमोचन की भी योजना है। जिसमे सात निश्चय के इस महत्वाकांक्षी योजना एवं परियोजना की पूरी जानकारी एवं झलकियों का समावेश रहेगा।कार्यक्रम मे महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगण एवं विभागों के उच्चाधिकारीगण के साथ साथ सभी मीडिया ग्रुप को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है।

प्रभात कुमार सिन्हा
Prabhat Kumar Sinha
MobNo: +91 94310 17775
प्रभारी “महाशिवरात्रि महोत्सव”

संबंधित खबर -