सरकारी नौकरियों की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ें GK के ये टॉप-10 सवाल

 सरकारी नौकरियों की कर रहे हैं तैयारी तो पढ़ें GK के ये टॉप-10 सवाल

1. संविधान में कितने तरह के न्यायिक आदेश हैं
(A)05
(B) 04
(C) 03
(D) 2

उत्तर- (A) 05 प्रकार के

2. भारत में राष्ट्रपित का पद कितने समय तक खाली रह सकता है
(A) 06 माह
(B) 03 माह
(C) 09 माह
(D) 12 माह


उत्तर- (A) 06 माह तक

3. किस ग्रह के अधिकतम उपग्रह हैं
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) वरुण
(D) शनि


उत्तर- (A) बृहस्पति

4. चंद्रमा के अध्ययन को क्या कहते हैं
(A) सिलिनोलॉजी
(B) कॉस्मोलॉजी
(C) इरिडोलॉजी
(D) प्लेनेटोलॉजी


उत्तर- (D) (A) सिलिनोलॉजी

5. एचडीआई किन तीन क्षेत्रों में विकास का मापक है
(A) खाद्य सुरक्षा, रोजगाार, आमदनी
(B)स्वास्थ्य, शिक्षा और आमदनी
(C) कृषि उद्योग और सेवाएं
(D) ऊंचाई, भार और रंग


उत्तर- (B)स्वास्थ्य, शिक्षा और आमदनी

6. विश्व वन्य जीवन निधि (वर्ल्ड वाइल्ड फंड) का प्रतीक चिन्ह है
(A) श्वेत बाघ
(B) भालू
(C) जायंट पांडा
(D) रोडोडेंड्रन


उत्तर- (C) जायंट पांडा

7. अम्लीय वर्षा किस कारण होती है
(A) SO2 और कणिका
(B) NO2 और कणिका
(C) CO2 और CFC
(D) SO2 और NO2


उत्तर- (D) SO2 और NO2

8. भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र कौन सा है
(A) उड़ान
(B) आजाद विचार
(C) उदंत मार्तंड
(D)विचार व्यक्ति


उत्तर- (C) उदंत मार्तंड

9. फ्लोरेंस ना इटिंगेल का संबंध किस युद्ध से है
(A) शत वर्षीय युद्ध
(B) सात वर्षीय युद्ध
(C) तीस वर्षीय युद्ध
(D) क्रीमियन युद्ध


उत्तर- (D) क्रीमियन युद्ध

10.किस देश के पास यूरेनियम का सबसे अधिक भंडार है
(A) रूस
(B) कजाकस्तान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D)जॉर्डन


उत्तर- (C) ऑस्ट्रेलिया

संबंधित खबर -