अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू
बाईडेन ज्यादा सख्त साबित हो सकते हैं चीन के लिए ,बीजिंग उप -राष्ट्रपति के तौर पर बीजिंग उन्हें अपना खास दोस्त मानता था | 2009 से 2017 तक अमेरिका के उप राष्ट्रपति रह चुके हैं , बाईडेन और उस समय चीन उन्हें अपना दोस्त मानता था लेकिन बिडेन ने कहा है कि उनका रवैया ट्रम्प से ज़्यादा सख्त होगा चीन के खिलाफ |
राष्ट्रपति ट्रम्प के साशन काल में चीन और अमेरिका के बीच के रिश्ते सबसे ख़राब मोरे पर पहुच गया है |राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन कोरोना वायरस ,ट्रेड डील , ताइवान और जासूसी के मुद्दे को लेकर कटघरे में खडा किया था|
ज्यदा खतरनाक साबित हो सकते हैं बाईडेन:-
चीन के एक्सपर्ट के अनुसार ट्रम्प से ज्यदा चीन को बाईडेन नुक्सान पंहुचा सकते हैं | बाईडेन ने कहा “क्लाइमेट चेंज ,उइगर समुदाय को दमन और हांगकांग के मुद्दे पर उनका रवैया ट्रम्प से काफी घटक साबित होगा | ” बाईडेन के अनुसार वो मित्रो राष्ट्रों को एक साथ करेंगे ताकि चीन को करार जवाब दे सके |