आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tributes at Sadaiv Atal, in Delhi on August 16, 2019.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 30 जनवरी को 74वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने आज राजधानी दिल्ली में राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राजघाट पर करीब 11 बजे बापू की समाधि पर माल्यार्पण किया। PM मोदी आज शाम 5 बजे बिड़ला हाउस जाएंगे और भजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आपको बता दें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 1948 में r आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है।

PM मोदी ने ट्वीट किया, ”बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं। उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। आज शहीद दिवस पर उन सभी महान लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने वीरतापूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और बहादुरी हमेशा याद की जाएगी।”
इसके अलावा, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महात्मा गांधीk को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लोगों से देश को गरीब, भूख, सामाजिक अक्षमताओं, निरक्षरता और भेदभाव से मुक्त कराने के लिए एक साथ आने की अपील की।

संबंधित खबर -