राष्ट्रपति कोविंद ने की गुजरात के विकास मॉडल की तारीफ, कहा इसे कही भी कर सकते है लागू

गुजरात के विकास मॉडल की तारीफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की। कोविंद ने कहा कि इसे देश के किसी भी क्षेत्र में लागू किया जा सकता है। आज गुरुवार को विधानसभा में अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि राज्य के लोगों ने सूबे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा इसी राज्य से निकले सरदार पटेल और महात्मा गांधी ने पूरे देश को विकास के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि बीते कुछ सालों में जिस तरह से गुजरात मॉडल पर काम हुआ है, उससे ऐसा लगता है कि इसे देश के किसी भी हिस्से और किसी भी राज्य में लागू किया जा सकता है। राज्य की विधानसभा में यह किसी राष्ट्रपति का पहला संबोधन था। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर गुजरात विधानसभा में यह आयोजन किया गया था। उन्होंने सदन में कहा, ‘साबरमती रिवर फ्रंट शहरी विकास का एक शानदार मॉडल है।
राष्ट्रपति ने आगे कहा साबरमती नदी और उसके किनारे बसे लोगों के बीच का जो रिश्ता है, उसने ही पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ाने का काम किया है। देश के अन्य शहरों के लिए भी यह विकास मॉडल अनुकरणीय है, जो नदियों के किनारे बसे हैं।’ उन्होंने कहा कि सदन में बैठे लोग अपने क्षेत्र और लोगों के प्रतिनिधि होते ही हैं, लेकिन इससे भी अहम बात यह है कि लोगों ने उन्हें भाग्य का निर्माता समझते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की आकाक्षाएं और उम्मीदें जनप्रतिनिधियों से जुड़ी होती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए गुजरात से अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती।