राष्ट्रपति कोविंद आज तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे पटना, 21 अक्टूबर को विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह होंगे शामिल

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर आज बुधवार को पटना आ रहे हैं। राष्ट्रपति दोपहर 1 बजे तक पटना पहुंच जाएंगे। वहां से वे सीधे राजभवन जायेंगे। शाम को यहीं पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों संग ‘हाई-टी’ की शोभा बढ़ायेंगे। 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह को लेकर सुबह 10.50 बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार वे 22 अक्टूबर की सुबह 11 बजे तक पटना में ही रहेंगे।
इस दौरान लगभग 46 घंटे से पटना प्रवास के मद्देनजर उनके स्वागत को यादगार बनाने की तैयारी मंगलवार की देर रात तक चलती रही। आपको बता दें राष्ट्रपति कोविंद गुरुवार को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास करेंगे और इस परिसर में बोधिवृक्ष के शिशु पौधे का रोपण करेंगे। वे ‘सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है’ विषय पर विधायकों को संबोधित करेंगे। शाम 7:30 बजे से महामहिम राष्ट्रपति के सम्मान में विस अध्यक्ष के सरकारी आवास पर रात्रि भोज रखा गया है।
इस दौरान बिहार कोकिला शारदा सिन्हा समेत कुल 77 कलाकार राज्य की सांस्कृतिक खूबियों का प्रदर्शन उनके समक्ष करेंगे।वही, बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह को लेकर विधानसभा के बाहरी परिसर में बनाए गये भव्य पंडाल के मंच पर राष्ट्रपति श्री कोविंद समेत छह लोगों की ही कुर्सियां होंगी और इतने ही लोग समारोह को संबोधित भी करेंगे। स्वागत भाषण विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा करेंगे, उसके बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान का संबोधन होगा। 22 अक्टूबर को सुबह पटना भ्रमण के बाद राजभवन से पटना एयरपोर्ट के लिए सुबह 11 बजे रवाना होंगे।